केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर करेंगे व्यवस्था – चौबे
रायपुर
छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है। रायगढ़ जिले में कोविशील्ड का स्टाक खत्म होने से वैक्सीनेशन बंद हो गया है। वैक्सीनेशन के बाधित होने को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे। इसके लिए केंद्र से बातचीत की जा रही है। सरकार वैक्सीनेशन, सावधानी और सख्ती तीनों मोर्चों पर काम कर रही है। जिलों में संक्रमण के फैलाव को रोकने कलेक्टरों को निर्देश दिए गए।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री रविंद्र चौबे के वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर कहा कि सरकार को वैक्सीन खरीदने से किसने रोका है? सरकार केवल पैसा कमाने वाले काम में ध्यान दे रही है, मुझे लगता है कि वैक्सीन खरीदने में उन्हें कमीशन नहीं मिलेगा, इसलिए सरकार इसमें रुचि नहीं ले रही है।