केंद्रीय विद्यालय में एक अप्रैल से होंगे एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने इस साल (शैक्षिक सत्र 2021- 22) के दाखिलों की प्रक्रिया के लिए तारीखें जारी कर दी हैं। केवीएस की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालय के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कक्षा 1 के लिए एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। वहीं कक्षा दो और ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल में जाकर फॉर्म जमा कराना होगा।
इस साल केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। इसके बाद 23 अप्रैल को पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 30 अप्रैल को दूसरी लिस्ट जारी होगी। दो लिस्ट के बाद अगर सीटें खाली रहती हैं तो 5 मई को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। अन्य कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा दो और इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आठ अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
15 अप्रैल तक इन कक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा। 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन के बाद 19 अप्रैल को पहली लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में जिन छात्रों का नाम होगा, वे 27 अप्रैल 2021 तक दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। दाखिले के लिए उम्र केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे के की उम्र पांच 5 से सात साल, कक्षा दो के लिए छह से आठ, कक्षा तीन के लिए सात से नौ साल, कक्षा चार के लिए आठ से 10 साल, कक्षा पांच के लिए नौ से 11 साल, कक्षा छह के लिए 10 से 12 साल, कक्षा सात के लिए 11 से 13 साल, कक्षा आठ के लिए 12 से 14 साल, कक्षा नौ के लिए 13 से 15 साल और कक्षा 10 में दाखिले के लिए 14 से 16 साल उम्र होनी चाहिए। आरक्षण के नियमों के मुताबिक- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25 फीसदी, एससी के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी, ओबीसी एनसीएल के लिए 27 प्रतिशत और दिव्यांग विद्यार्थियों को तीन प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं।