क्रिकेटखेल

कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी: आकाश चोपड़ा

Spread the love

नई दिल्ली
भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को टीम में रखना का क्या मतलब है। इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह दी गई है। एक समय टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा रहने वाले कुलदीप पिछले काफी समय से टीम से अंदर-बाहर होते रह हैं। 
 
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आकाश ने कहा, 'आप तेज गेंदबाजी में प्रयोग कर सकते हैं जो भी आप चाहें, लेकिन स्पिन विभाग में आप प्लीज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को खिलाए, क्योंकि अगर आप इनको यहां पर नहीं खिलाते हैं तो कुलदीप क्या करेंगे। आप उनको टेस्ट और टी-20 में नहीं खिलाते हैं और अगर उनको वनडे में भी मौका नहीं देंगे तो फिर क्या ही प्वॉइंट है। मेरे दिमाग में जो सवाल आता है वह यह है कि अगर नवदीप सैनी टी-20 टीम में थे तो वनडे में क्यों नहीं। उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला, दीपक चाहर एक दूसरा नाम भी हैं। अक्षर पटेल टेस्ट और टी-20 टीम में थे तो वनडे टीम में क्यों नहीं। ऐसा क्यों?'
 
 पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि शिखर धवन को तीनों ही वनडे मैचों में ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से वनडे के तीनों ही मैचों में शिखर धवन को ओपन करन चाहिए, क्योंकि अब वह महज एक फॉर्मेट खेल रहे हैं तो आपको उनको ओपन करने का चांस देना चाहिए।' धवन को टी-20 सीरीज में पहले मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे, जिसके बाद बाकी चार मैचों में उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, धवन का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रहा है और हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close