बॉलिवुड ऐक्टर इमरान हाशमी ने काफी लंबे समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए मुकाम बना ही लिया है। भले ही आज भी इमरान को एक सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला हो मगर एक ऐक्टर के तौर पर उन्हें सराहा जाता है। एक समय था जब इमरान हाशमी को बॉलिवुड का 'सीरियल किसर' कहा जाता था। उन्हें अपनी इस इमेज से कभी कोई दिक्कत नहीं रही है मगर इससे उनकी पर्सनल लाइफ में कई बार परेशानियां आई हैं।
इमरान हाशमी ने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड परवीन साहनी से शादी की थी। इन दोनों की शादी 2006 में हुई थी। परवीन हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं मगर इमरान अपनी वाइव के बारे में कई बार खुलकर बात कर चुके हैं।
इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी भी अपनी पत्नी को फिल्मों में अपने किसिंग सीन के बारे में नहीं बताते हैं। उन्होंने कहा कि परवीन को पहले किसिंग सीन्स से दिक्कत होती थी मगर बाद में वह समझ गईं कि यह उनके काम का हिस्सा है।
साल 2014 में 'कॉफी विद करण' में इमरान हाशमी ने बताया कि जब पहली बार परवीन ने उनके साथ 'मर्डर' में उनके इंटीमेट सीन देखे तो परेशान हो गई थीं। परवीन इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने इमरान हाशमी का हाथ इतनी जोर से पकड़ा कि उसमें नाखून गढ़ गए और इमरान के हाथ से खून निकलने लगा।
इमरान हाशमी ने बताया था कि अब वह अपने हर इंटीमेट सीन के बाद अपनी वाइफ को लाखों रुपये की शॉपिंग कराते हैं। इमरान ने बताया कि हर किसिंग सीन के बाद परवीन को एक नया हैंडबैग गिफ्ट करते थे। अब आप सोच ही सकते हैं कि परवीन के पास कितने हैंडबैग्स होंगे।