किसानों को फल एवं सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें : सिन्हा
राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलीदाह में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत क्लस्टर में किए जा रहे फल की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उद्यानिकी फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। वहां उन्होंने 30 एकड़ में अमरूद एवं केले की फसल देखकर खुशी जाहिर की। उद्यान विभाग के अधिकारी श्री रविन्द्र मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां शासन द्वारा प्रदान किए गए अनुदान की सहायता राशि से 9 किसानों ने ताइवान पिंक वेरायटी एवं केला जी-9 वेरायटी लगाई गई।
कलेक्टर ने ग्राम झीकादाह में किसान श्री जीधन साहू के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बनाए गए पैक हाऊस का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों का फल एवं सब्जियों की खेती की ओर बढ़ता रूझान अच्छा संकेत है। इस अवसर पर उन्होंने किसान श्री जीधन साहू को योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। किसान श्री साहू ने बताया कि पहले वे 18 एकड़ जमीन में धान की खेती करते थे लेकिन इस वर्ष वे कुंदरू, लौकी, बैंगन, टमाटर की खेती कर रहे हैं। उद्यान विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्री जीधन साहू को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सब्जियों की पैंकिंग, बेडिंग एवं शार्टिंग के लिए पैक हाऊस का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम श्री लवकेश धु्रव, जनपद सीईओ श्रीमती रोशनी भगत, तहसीलदार श्री प्रीतम साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।