किसानों के मामले में छत्तीसगढ़ से सीख ले केंद्र सरकार – सहाय
रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने केंद्र सरकार को किसानों के मामले में छत्तीसगढ़ से सीख लेने की सलाह दी है। गुरुवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे सहाय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने केंद्र सरकार कसे बुद्धिहीन करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बुद्धि नहीं है, तो छत्तीसगढ़ से सीखना चाहिए कि कैसे किसानों को उनके मान सम्मान आर्थिक स्वावलंबन के लिए राज्य सरकार काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह माडल आपके सामने हैं, अगर आप करना ताहे हैं कर सकते हैं।
सहाय ने कहा कि मोदी सरकार मूलत: किसान विरोधी है। इनको (केंद्र सरकार) जल्द समझ में नहीं आता है। पता नहीं कितने किसानों की मौत का इंतजार कर रहे हैं। नोटबंदी में 100 से 200 लोगा मरे थे। उन्होंने मुकेश अंबानी को लेकर कहा कि वे भारत के रिटेल पालिटिक्स के लीडर हो गए हैं। इसी वजह है कि उन्हें सफाई देनी पड़ रही है। यह इस बात का प्रतीक है कि जो बात किसान कह रहे थे वो सच्चा है कि इस बिल का फायदा उसी घराने को होगा। मुख्यमंत्री बघेल को लेकर कहा कि वे झारखंड और बिहार के चुनाव में भूपेश बघेल योद्धा के तौर पर डटे रहे अब वे असम जा रहे हैं।
कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर सहाय ने कहा यह सही है कि हमारा ट्रांजिट पीरियड (सक्रमण काल) थोड़ा लंबा हो गया है। मुझे लगता है कि नए अध्यक्ष की प्रक्रिया चुनाव के माध्यम से शुरू हो गई है। जब चुनाव की प्रक्रिया है तो कोई भी अध्यक्ष बन सकता है।