कितने बच्चे पैदा होंगे यह कुदरत तय करेगी -सांसद शफीकुर्
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिये राज्य का विधि आयोग एक कानून के मसौदे पर विचार कर रहा है। इसी बीच संभल से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने इस कानून का विरोध किया है और कहा है कि बच्चे कुदरत की देन है, इसपर रोक लगाने का किसी को हक नहीं है।
सपा सांसद ने कहा ” कितने बच्चे पैदा होंगे, क्या होग, यह निजामे कुदरत है। क़ुदरतों के तौर तरीके पर हमें रुकावट डालने का कोई हक नहीं है। सारे इन्सानों को अल्लाह ताला ने ही पैसा किया है। मौत और ज़िंदगी उनके ही हाथ में है किसी और के नहीं।” शफीकुर्र रहमान बर्क ने यूपी में धर्मांतरण के खुलासे के मांमले पर भी बोलते हुए कहा है कि ये बीजेपी की पॉलिसी है बीजेपी चुनाव से पहले हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करने बाली पॉलिसी बनाती है जिससे उसे चुनाव में ज्यादा वोट मिल सके। लेकिन इस नफरत की पॉलिसी से बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे बल्कि इससे नुकसान ही होगा।
वहीं समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार करने की साजिश है और मुस्लिमों नहीं, बल्कि दलितों एवं आदिवासियों की वजह से आबादी बढ़ रही है। महमूद ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिये एक कानून लाने पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा, ”दरअसल यह जनसंख्या की आड़ में मुसलमानों पर वार है। भाजपा के लोग अगर समझते हैं कि देश में सिर्फ मुसलमानों की तादाद बढ़ रही है तो यह कानून संसद के अंदर आना चाहिए था ताकि पूरे देश लागू होता। यह उत्तर प्रदेश में ही क्यों लाया जा रहा है।”