कांग्रेस ने जारी किया असम चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र
दिसपूर
असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने गुवाहाटी स्थित कार्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर देश की विविध संस्कृतियों पर हमला कर रहे हैं। हमारी भाषाओं, इतिहास, हमारे सोचने के तरीके, हमारे जीने के तरीके पर हमला किया जा रहा है। इसलिए यह घोषणा पत्र एक गारंटी प्रदान करता है कि हम असम राज्य के विचार की रक्षा करेंगे। कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने इसे असम की जनता की आवाज बताया है। उन्होंने कहा, 'हमने आपको 5 गारंटी का हथियार दिया है। ये घोषणापत्र असम की जनता की आवाज है, ये असम की जनता की रक्षा करेगा।' असम में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों के लिए असम पहुंचे हैं।
आज यानी शनिवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने वादा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो नफरत को खत्म करने और शांति लाने का काम करेगी। इससे पहले जोरहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर महंगाई को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी लेकिन अब एनडीए की सरकार में इसकी कीमत 900 रुपए हो गई है। इससे किसे फायदा हो रहा है, गरीब को या देश के 2-3 उद्योगपतियों को? बड़े लोगों का टैक्स, लोन सब माफ किया जा रहा है, लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।