कांग्रेस को बड़ा झटका, जोबट MLA कलावती का कोरोना से निधन
भोपाल
जोबट की विधायक कलावती भूरिया कोरोना से जंग हार गई। देर रात उनका इंदौर के अस्तपाल में निधन हो गया। वे कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हुई थी। उन्हें 14 दिन पहले इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके हालत पहले से बेहतर भी होने लगी थी, लेकिन दो दिन पहले फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
कलावती के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। कलावती पहली बार विधायक बनी कलावती भूरिया 50 वर्ष की थी। वे झाबुआ जिला पंचायत की लगातार चार बार अध्यक्ष भी रही। कलावती भूरिया प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी है। कलावती भूरिया के पूर्व ब्यावरा के विधायक रामचंद्र दांगी का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ था। खंडवा लोकसभा के सांसद रहे नंद कुमार सिंह चौहान का निधन भी कोरोना संक्रमण के कारण हुआ था।
कलावती भूरिया के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे यह समाचार सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कलावती भूरिया सक्रिय, दबंग, जुझारू, मिलनसार विधायक थी।