छत्तीसगढ़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी लूणकरण पारख का निधन
रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सिविल लाइन निवासी लूणकरण पारख का 86 वर्ष की आयु में रात 3 बजे दु:खद निधन हो गया है । वे राजेन्द्र,नरेंद्र,वीरेंद्र, कमल,पारस के दादोसा तथा विकास पारख के पिताजी थे । अंतिम संस्कार शासन के नियमानुसार होगा। पारख एवं धाड़ीवाल परिवार के दुख में हम सब सहभागी हैं। श्री पारख के निधन पर कांग्रेसजनो के साथ शहर के विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है ।