भोपालमध्य प्रदेश

कलेक्टर के निर्देश के बाद बेतवा के बिगड़े घाटों की दशा सुधारने की कवायद शुरू खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगेंगे फव्वारे

Spread the love

विदिशा
बेतवा के हनुमान घाट की तस्वीर बदलने के लिए नगरपालिका सीएमओ द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएमओ ने बेतवा घाट के सुधार के लिए कार्य योजना बना ली है।

जिस पर जल्द ही काम भी शुरू होने वाला है। कार्ययोजना में घाट को सुंदर बनाने का भी ध्यान रखा गया है। बेतवा पर फव्वारा लगाने की योजना भी बनाई गई है। बेतवा के बड़ वाले घाट, हनुमान घाट की तस्वीर अब बदली-बदली नजर आएगी। बेतवा के घाटों पर अतिक्रमण, रास्ते बंद होने, हनुमान घाट के क्षतिग्रस्त होने और ब्रिज निर्माण के बाद बेतवा में मलबा पड़ा होने से बेतवा की दुर्गती हो रही थी। कलेक्टर ने नपा सीएमओ और एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा को बेतवा की जिम्मेदारी सौंपी थी। जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

बेतवा के मुख्य घाट पर हो काम होना है उसमें नदी में फव्वारा लगाने की योजना भी बनाई गई है। बेतवा के बीच में फव्वारा लगने से घाट की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही इससे पानी भी साफ होगा। अतिक्रमण मुक्त कर घाट के रास्ते खुलवाए जाएंगे। वहीं चौपाटी ब्रिज के नीचे बनी चौपाटी को भी कार्ययोजना में शामिल किया गया है। चौपाटी को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से पर्यावरण प्रेमी इसके लिए प्रयास कर रहे थे।

कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने सीएमओ को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। जिस पर नपा सीएमओ ने काम शुरू कर दिया है। क्षतिग्रस्त हनुमान घाट के जीर्णोद्धार के लिए घाट को दो हिस्सों में बांटकर काम किया जाएगा। पहले चरण में 3 लाख रुपए की राशि से हनुमान घाट का जीर्णोद्धार होगा। जिसके लिए जल्द ही टैंडर जारी होगा। पहले हिस्से का काम होने के बाद दूसरे हिस्से के लिए  फिर से 3 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि सौंदर्यकरण के काम में उनकी भी विशेष रुचि है। बेतवा शहर की जीवनदायिनी है और इसके घाटों को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close