अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारों की तरह अब कंगना रनोट भी बहुत जल्द अपनी फिल्म की शूटिंग रिज्यूम कर सकेंगी। दरअसल कंगना ने मुंबई के रीजनल पासपोर्ट आॅफिस के कहने पर अपने पासपोर्ट पर कुछ बदलाव किए और फिर उनका पासपोर्ट रिन्यू हो गया। युवा कार्यकर्ता और कंगना रनोट के करीबी मयंक मधुर के मुताबिक, "बॉम्बे हाई कोर्ट से कंगना को काम के मद्देनजर अब्रॉड ट्रैवेल करने की इजाजत दे दी गई है। इजाजत मिलने बाद कंगना ने पासपोर्ट आॅफिस जाकर रिन्यूअल की अर्जी दी थी, जो कि पूरी हो गई है। अब वो एक जुलाई को बुडापेस्ट रवाना हो रहीं हैं। कंगना वहां फिल्म 'धाकड़' का शूट पूरा करेंगी। मयंक बताते हैं, "फिल्म की शूटिंग अगस्त तक हो सकती है। पासपोर्ट समय से रिन्यू हुआ होता तो फिल्म की शूटिंग 20 जून से ही शुरू हो जाती। टीम की तैयारी भी उसी के अनुरूप थी। अर्जुन रामपाल, डायरेक्टर, रायटर और बाकी क्रू मेंबर्स वहां जून के दूसरे वीक में ही पहुंच गए थे। अगस्त में ही कंगना फिर वेब शो 'इंदिरा' पर काम शुरू करेंगी। साईं कबीर शो को डायरेक्ट करने को थे, मगर इसके डायरेक्शन की कमान कंगना ने खुद अपने हाथों में ले ली है। इसे छोड़ कर साईं कबीर अब फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में मेन लीड हीरो की तलाश हो रही है। इस प्रोजेक्ट में पहले इरफान को कास्ट किया जाना था, मगर उनके इंतकाल के चलते अब किसी और को बोर्ड पर लाया जा रहा है। साई कबीर दरअसल इरफान के करीबी थे। तिग्मांशु धूलिया ने जो फिल्में इरफान के साथ की थीं, उनमें ज्यादातर साईं कबीर असिस्टेंट थे। ऐसे में वो इस प्रोजेक्ट के लिए इरफान को लाने वाले थे। अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड आॅफ इंडिया' के डायरेक्टर अभिषेक दुधइया ने भी अपनी एक स्क्रिप्ट कंगना रनोट को पिच की है। भूमि पेडणेकर को लेकर 'दुर्गामती' बना चुके अशोक जी ने एक हिस्टोरिकल जॉनर की फिल्म भी कंगना को पिच की, मगर स्क्रिप्ट पसंद न आने पर कंगना ने उसे मना कर दिया है। उस फिल्म की कहानी नेपाल पर बेस्ड थी। कंगना के अन्य करीबियों ने उनके अन्य प्रोजेक्टों के बारे में बताया, "'तेजस' अब तक 30 से 40 फीसदी ही शूट हुई है। वहीं फिल्म 'थलाईवी' का साउथ इंडियन वर्जन तो सिनेमाघरों में रिलीज हो ही रहा है। हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स अभी इंतजार कर रहे हैं। साथ ही 'धाकड़' के लिए तैयारियां जरूर गांधी जयंती पर रिलीज करने की है। इसमें दिव्या दत्ता मानव तस्करी का धंधा करने वाले गिरोह की मुखिया बनी हैं और अर्जुन रामपाल उस गिरोह के अहम कमांडर हैं। हाल ही में फिल्म में शारिब हाशमी को भी आॅन बोर्ड लिया गया है। मेकर्स को शारिब का 'द फैमिली मैन' में जे.के का किरदार बहुत पसंद आया था। कुछ वैसा ही किरदार शारिब का यहां भी गढ़ा गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
‘सिकंदर’ : सलमान ने पिता को दिया सहारा
March 24, 2025