बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं। एक दिन पहले ही उन्हें चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है। कंगना को बेस्ट ऐक्ट्रेस का यह नैशनल अवॉर्ड उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए मिला है। अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताने के बाद अपने बर्थडे पर कंगना ने एक लंबा नोट शेयर किया है।
कंगना ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वे कहते हैं कि महिला की एक उम्र होती है। यह दुनिया केवल बिना दिमाग वाली स्वीट 16 टाइप लड़कियों को तवज्जो देती है। समझदार और बुद्धिमान महिलाएं किसी आदमी की घर संभालती हैं जो उन्हें अपना सरनेम दे सकता है। वे बहुत सी बातें कहते हैं जो मुझे परेशान करती थीं कि मेरे साथ क्या होगा और मैं कहां जाऊंगी। आज मैं 34 साल की हो गई हूं और उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं 34 साल की उम्र में अपने करियर के शिखर पर पहुंच जाऊंगी। मुझे मेरी कला के लिए शोहरत मिलेगी और मेरे एक्सपीरियंस को तवज्जो दी जाएगी और मेरी उम्र या वैवाहिक स्थिति से किसी को कोई मतलब नहीं होगा। मैं सुपर ह्यूमन की तरह महसूस कर रही हूं जिसके पास असाधारण क्षमताएं हैं।'
कंगना ने आगे लिखा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरी बॉडी बहुत मोटी या पतली है, मुझे कामुक दिखने में अच्छा लगता है और मुझे अपनी सेक्शुएलिटी के साथ काफी सहज हूं, मुझे पिंपल्स या पीरियड्स से कोई शिकायत नहीं है और किसी के पास इतनी ताकत नहीं है कि वह मुझे मेरे बारे में बुरा अहसास कराए, ये बात उन्होंने मुझे कभी नहीं बताई। झुर्रियां और सफेद बालों की शुरूआत अच्छी लगती है। यह मेरे चरित्र को बेहतर बनाएंगे और ताकत ही मेरी खूबसूरती बन जाएगी। तो मैं सभी लड़कियों को बताना चाहती हूं कि सुन लो, 34 साल की उम्र में अच्छा लग रहा है और दुनिया बेहद खूबसूरत लग रही है। मेरी मां को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्म दिया।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी जिसका ट्रेलर उनके जन्मदिन पर ही लॉन्च किया जाएगा। यह फिल्म तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' में एजेंट अग्नि और 'तेजस' में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आएंगी।