ओपन बुक एग्जाम: लॉ कोर्स की कॉपियां जमा करने की मियाद खत्म, 15 तक रिजल्ट
इंदौर
डीएवीवी की लॉ कोर्स की 24 अगस्त से शुरू हुई ओपन बुक एग्जाम खत्म हो गई। 5 दिन का समय कॉपी जमा करने के लिए दिया गया था। शनिवार को छुट्टी के बावजूद कापियां जमा की गईं। लॉ की ओपन बुक एग्जाम पहली बार हुई है। इससे पहले बीसीआई ने ऑनलाइन एग्जाम को ही अनुमति दी थी। इस कारण 2020 में यूनिवर्सिटी को ओपन बुक एग्जाम निरस्त करना पड़ी थी। बहरहाल, रिजल्ट 15 सितंबर तक आएंगे। यूनिवर्सिटी ने करीब 4 माह देरी से बीए एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर एवं एलएलबी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की एग्जाम अब ली है।
इनके साथ ही लॉ के अन्य कोर्स बीकॉम, बीबीए एलएलबी की भी दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर की एग्जाम हुई है। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी का कहना कि बीसीआई के नए निर्देश के आधार पर इस बार एग्जाम में पैटर्न बदला था। बीए एलएलबी पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की एग्जाम इंटरनल मार्क्स के आधार पर पहले हो चुकी है। इनके रिजल्ट तीन दिन में जारी होंगे। ओपन बुक एग्जाम के रिजल्ट भी जल्द आएंगे।