ओडिशा के गांजा को रायपुर में खपाने की फिराक में दो तस्कर गिरफ्तार
रायपुर
ओडिशा के 15.5 किलोग्राम गांजा को रायपुर में खपाने के लिए मोटर सायकिल में लेकर ला रहे मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्करों को कोतवाली पुलिस ने देर रात में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम के तहत नार्कोटिक्स: 20 ए के तहत मामला दर्ज पूछताछ में लग गई हैं।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी मोहसीन खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने धमतरी नाका के पास देर रात में घेरेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू की थी, इसी दौरान धमतरी गेट शराब भटटी पीपल झाड़ नीचे होण्डा साईन मोसा क्र एमपी 54-एमसी/9550 में सवार पवन सिंह पिता सोहन उम्र 24 वर्ष एवं शोभनाथ गोड़ पिता अंशधारी केवट 26 वर्ष दोनों मानपुर जिला उमरिया मध्यप्रदेश के निवासी को रोका और उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान बोरी में रखे 15 किलो 500 ग्राम गांजा मादक पदार्थ पाया गया, गांजा को जप्त कर उन्हें थाने लाया और पूछताछ की गई। तब उन्होंने बताया कि ओडिशा से गांजा लेकर वे रायपुर में इसे खपाने वाले थे और बचे हुए गांजे को अपने गांव उमरिया ले जाने की तैयारी में थे।