देश

ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट के विवाद: आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीतेगा और देश हार जाएगा: केजरीवाल

Spread the love

नई दिल्ली 
दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट समिति की रिपोर्ट पर उपजे विवाद के बाद आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का झगड़ा खत्म हो गया हो तो हमें काम कर लेना चाहिए जिससे तीसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो। आपस में लड़ते रहे तो कोरोना जीतेगा, देश हार जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें। आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी लहर में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो। दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई। अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा वहीं इस ट्वीट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा की भाजपा नेताओं को सिर्फ झगड़ा करना आता है, उन्हें न ऑक्सीजन से मतलब है ना ही कोरोना की तीसरी लहर से।

 सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग की। इससे दूसरे 12 राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत पैदा हुई। इसे लेकर भाजपा दिल्ली सरकार पर लगतारा हमलावर थी। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच उस रिपोर्ट को लेकर जमकर जुबानी जंग हुई। भाजपा ने रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग चार गुना अधिक बतायी गयी। वहीं आप नेताओं ने भाजपा पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्ति समिति के रिपोर्ट को झूठ बताया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय में ''भ्रामक और ''फर्जी रिपोर्ट तैयार की गयी और इसे केंद्र ने शीर्ष अदालत में पेश किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close