एससीपी ने किया 50 आॅक्सीजन सिलेंडर दान
रायपुर
न्यूवोको के सोनाडीह सीमेंट प्लांट (एससीपी) ने अपनी सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को 50 जंबो आॅक्सीजन सिलेंडर दान में दिए हैं ताकि कोरोना के भर्ती मरीजों को इसकी मदद मिल सकें। प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता लगभग 46 लीटर है और अनुमानित लागत 10 लाख रुपए है।
सोनाडीह सीमेंट प्लांट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रमेश वारके ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को आसानी से आॅक्सीजन सिलेंडर मिल सकें ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सामान्य दिनचर्या जी सकें इसके लिए आज बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर सुनील कुमार जैन को 50 जंबो आक्सीजन सिलेंडर दान में दिए। इसके लिए कलेक्टर जैन ने न्युवोको के प्रति आभार व्यक्त किया और अन्य कॉपोर्रेट फर्मों से इस क्षेत्र में कोविड-19 से लड?े के लिए हर संभव सहायता देने की अपील की। न्युवोको ने आॅक्सीजन सिलेंडर के अलावा नए कोविड अस्पताल को 15 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही आसपास के गांवों में मुफ्त टीकाकरण अभियान भी चला रही है। इस अवसर पर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, जिला पंचायत सीईओ; श्री एस. एस. बघेल, जिला महाप्रबंधक-उद्योग; श्री विवेक जायसवाल, मानव संसाधन प्रमुख; और श्री विक्रम शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, सीएसआर सहित अन्य न्युवोको अधिकारी भी उपस्थित थे।