देश

एम्स चीफ बोले- ऑडिट पैनल की रिपोर्ट फाइनल नहीं, ऑक्सीजन पर घिरी दिल्ली सरकार को राहत!

Spread the love

 नई दिल्ली 
सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट टीम की रिपोर्ट आने के बाद मचे बवाल के बीच दिल्ली सरकार को राहत मिलती दिख रही है। एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह कहना गलत है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सिजन जरूरत चार गुना बढ़ गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल की रिपोर्ट कोई फाइनल डॉक्युमेंट नहीं है। हमें अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। 

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता के विषय पर दी गयी रिपोर्ट को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को कहा कि यह अंतरिम रिपोर्ट है और ऑक्सीजन की आवश्यकताएं हर दिन बदलती रहती हैं।  गुलेरिया के नेतृत्व में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता को चार गुना ''बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया। एम्स प्रमुख ने कहा, ''यह एक अंतरिम रिपोर्ट है। ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन बदलती रहती है। मामला अदालत के विचाराधीन है।

इस रिपोर्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर ''आपराधिक लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर ऐसी रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगाया। शनिवार को केजरीवाल ने इस विवाद के बाद आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए सभी लोगों से साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया ताकि कोविड-19 की अगली लहर में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो।

 केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी लहर में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो। दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई। अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।
 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close