उपचुनाव की घोषणा कभी भी, भाजपा का प्रत्याशी तय, कांग्रेस में तीन नाम
भोपाल
दमोह में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कभी भी चुनाव आयोग कर सकता है। यहां दो मई के पहले नए विधायक का चुनाव होना है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले अंतिम चरण के मतदान के दिन यहां भी वोटिंग हो सकती है। चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने तो अपने कैंडिडेट का नाम घोषित कर दिया है पर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है। यहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत तीन नामों पर विचार चल रहा है।
विधानसभा दमोह के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने वोटरलिस्ट, मतदान केंद्र, ईवीएम समेत सभी आवश्यक जानकारियां भेज दी हैं। अफसरों को उम्मीद थी कि यहां 10 मार्च तक चुनाव तारीख घोषित की जा सकती थी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 मार्च के पहले किसी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है। इस विधानसभा सीट में चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कर्मचारियों की टेÑनिंग की भी प्रक्रिया पूरी करा ली है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी भी आयोग को पहुंच चुकी है।
भाजपा के खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का इसी माह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके निधन के बाद खंडवा सीट रिक्त घोषित हो गई है। अब यहां भी अगस्त तक नए सांसद के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। स्थानीय प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।