उत्तराखंड में 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित
देहरादून
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने व 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सहित देश भर में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने व 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। मालूम हो कि अगले महीने 4 मई से राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं होनी थीं।शिक्षा सचिव आरमीनाक्षा सुंदरम ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री और फिर मुख्यमंत्री के स्तर पर परीक्षाओं को लेकर यह फैसला किया गया।
उन्होंने कहा कि 10वीं के बच्चों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा। जबकि कोरोना कि परिस्थति सामान्य होने पर 12वीं की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। पौने तीन लाख परीक्षार्थी देने वाले थे परीक्षा आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस बार 2 लाख 70 हजार विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 10वीं कक्षा में 148355 विद्यार्थी जबकि 12वीं में 122184 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।