भोपालमध्य प्रदेश
उच्च शिक्षा मंत्री ने नूतन कॉलेज में निरीक्षण कर दिलाया मास्क लगाने का संकल्प
भोपाल
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) पहुँचकर महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ निर्माणाधीन ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी एवं हॉल का निरीक्षण कर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
मंत्री डॉ. यादव ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर प्रात: 11 बजे सायरन बजाकर छात्राओं को मास्क लगाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।