इस महीने से महंगाई का और बोझ सहने के लिए रहें तैयार, घर का बजट संभालना होगा और मुश्किल
नई दिल्ली
देशभर के आम उपभोक्ताओं को जुलाई में महंगाई का और बोझ सहने के लिए तैयार रहना होगा। दरअसल, कई उपभोक्ता कंपनियों ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बाद अपनी वस्तुओं की कीमत जुलाई से बढ़ाने का फैसला किया है। अमूल ने भी उत्पादन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध की कीमतों को दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का ऐलान 1 जुलाई से किया है। आने वाले में दूसरे डेयरी कंपनियां भी अपने उत्पाद में वृद्धि करेंगी। पेट्रोल बीते दो महीने में 9.30 फीसदी और डीजल 10 प्रतिशत से अधिक महंगा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये भी जरूरी समान की कीमत बढ़ाएंगे।
पेट्रोल-डीजल के दाम ने बढ़ाया बोझ
डीजल की दर पिछले छह महीने में 40 फीसदी तक बढ़ गई है। इसकी तुलना में माल ढुलाई की दरों में भी 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी है। डीजल के दाम बढ़ने से सिर्फ माल भाड़ा में ही इजाफा नहीं हुआ है बल्कि खेती की लागत भी बढ़ गई है। एक बीधा खेत की जुलाई 35 फीसदी तक महंगी हुई है। माल भाड़ा बढ़ने से सब्जियों से लेकर फल की कीमत में हाल के दिनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डीजल की कीमत में असमान उछाल से यात्रा करना भी महंगा हुआ है।