इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर विमानतल पर कोरोना टेस्ट के लगेंगी 20 मशीनें

Spread the love

इंदौर
 प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बाधा बन रही रैपिड पीसीआर टेस्ट मशीन का हल आखिरकार मिल गया है। शहर की एक लैब 20 मशीनें इंदौर एयरपोर्ट पर लगाने को तैयार हो गई है। पुणे से मशीनों का आर्डर कर दिया गया है। रविवार शाम तक मशीनें एयरपोर्ट पर लग जाएंगी। मशीन आधे घंटे में जांच रिपोर्ट दे देगी। यात्रियों को एक जांच के लिए करीब 3500 रुपये शुल्क चुकाना होगा। इस परेशानी का हल मिलते ही एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई उड़ान की बुकिंग खोल दी। इसमें करीब 50 टिकट बुक हो चुके हैं। इसका प्रारंभिक किराया 11 हजार 800 रखा गया है।

विमानतल सूत्रों के अनुसार इंदौर की लैब इंस्टा डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने दोपहर में प्रबंधन से मिलकर इस संबध में चर्चा की। उन्होंने एयरपोर्ट पर इस तरह की 20 मशीनें लगाने को कहा है। अमोल ने नईदुनिया को बताया कि यह थर्मो कंपनी की एक्यूला मशीन है। एक मशीन में सैंपल डालने के 30 मिनट में रिपोर्ट आती है। इस विमान से 180 यात्री सफर करेंगे, इसलिए हमने 20 मशीनें लगाने का फैसला लिया है। सभी मशीनें एयरपोर्ट पर ही लगाई जाएंगी। इससे वहीं पर जांच रिपोर्ट मिल जाए। मशीनों की जरूरत बुधवार से लगेगी। हमारी मशीनें रविवार शाम को ही आ जाएंगी। दो दिन इसकी ट्रायल भी कर लेंगे। यह प्रदेश में अपनी तरह की पहली मशीन है। दुबई सरकार ने यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ रैपिड पीसीआर टेस्ट भी अनिर्वाय किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close