इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में 5 दिन के लिए बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 1656 नए संक्रमित

Spread the love

इंदौर
इंदौर शहर में 23 अप्रैल तक पांच दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। 23 को शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार वीकेंड लाकडाउन रहेगा जो सोमवार 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे खत्म होगा। ऐसे में इंदौर में कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक रहेगा। शहर में रोज एक हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, ऐसे में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने की जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इंदौर शहर में कोरोना कर्फ्यू 19 अप्रैल से आगे बढ़ाने के संकेत दे दिए गए थे। इसमें जनता और समाज के विभिन्न वर्गों को भी विश्वास में लेकर कोई निर्णय लिए जाने की बात सामने आ रही थी। शुक्रवार को बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी मनीष कपूरिया, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। कोरोना के इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने जाने पर भी चर्चा हुई।

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को 1656 नए संक्रमित मिले। इस दिन 9142 सैंपलों की जांच हुई। संक्रमण की दर 18.11 प्रतिशत रही। शुक्रवार को शहर में कोरोना की वजह से सात मौत भी हुई। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक 1040 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं।

देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक इंदौर में 10 लाख 36 हजार 763 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 87625 पाजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 721 मरीजों ने कोरोना को मात दी और ठीक हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close