नई दिल्ली
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बार इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में अबतक केवल 124 रन ही बनाए हैं। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट गुरुवार से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी राय दी है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि कोहली ने 2018 में भारत के आखिरी दौरे पर दिखाए गए अनुशासन को खो दिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अगले दो टेस्ट मैचों में सुधार करे और अच्छा करे। जा से फर ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट होने के अपने पैटर्न पर 'पुनर्विचार' करने और अपने स्वभाव पर काम करने की जरूरत है।
अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में बात करते हुए जाफर ने कहा, ' विराट ने अर्धशतक लगाया, लेकिन हम उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं क्योंकि वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं, एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें शायद इस सीरीज में अपने आउट होने के पैटर्न पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। वह छठे या सातवें स्टंप पर गेंदों को डिफेंड कर रहे हैं। 2018 में उन्होंने जो बल्लेबाजी अनुशासन दिखाया वह इस सीरीज में गायब है। उन्हें इन बचे हुए टेस्ट मैचों में अच्छा करने की जरूरत है क्योंकि उनका योगदान इस भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"जाफर ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत के स्पिनर की पसंद को लेकर छिड़ी बहस पर भी अपनी राय रखी। उन्हें लगता है कि रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह वो कर सकते हैं जो रवींद्र जडेजा अब तक नहीं कर पाए हैं। जाफर ने कहा कि अश्विन विपक्षी कप्तान और सीरीज के टॉप स्कोरर जो रूट के खिलाफ भारत का बेस्ट दांव" हो सकता है। उन्होंने कहा, ' भारतीय टीम को अश्विन को प्लेइंग इलेवन में खिलाने के बारे में सोचना चाहिए। ओवल पिच ऐतिहासिक रूप से अच्छी उछाल के साथ एक बहुत ही सभ्य बल्लेबाजी विकेट है। मुझे लगता है कि 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों का संयोजन एक अच्छा विचार होगा। साथ ही, जिस तरह से अश्विन गेंदबाजी करते हैं…मेरा मतलब है, हां, हमारे तेज गेंदबाज विकेट ले रहे हैं लेकिन आप स्पिनरों से ऐसा करने की उम्मीद करेंगे और जडेजा अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। मुझे लगता है कि वह जो रूट के खिलाफ आपका सर्वश्रेष्ठ दांव है। इससे फर्क पड़ेगा।'