नई दिल्ली
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला इंग्लैंड दौरे में खामोश रहा है। उन्होंने अब तक पांच पारियों में 17.40 की औसत से केवल 87 रन ही बनाए हैं। मूव होती गेंदों में उनका संघर्ष पिछले तीन मैचों में साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि पंत को थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत है। लीड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में -1 से बराबरी कर ली है। अपने लेटेस्ट यूट्यूब चैनल में अपलोड वीडियो में बट ने कहा,'ऋषभ पंत के पास इंग्लिश परिस्थितियों में सफल होने की तकनीक नहीं है। वह सीधे जाकर बॉलरों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। वह इस तरह एक या दो अच्छी पारियां खेल सकते हैं। लेकिन ऋषभ पंत इस तरह खेल कर एक सफल टेस्ट बल्लेबाज नहीं बन सकते हैं। उन्हें थोड़ा धैर्य दिखाने और अपनी डिफेंसिव तकनीक पर भी काम करने की जरूरत है।' उन्होंने आगे कहा कि पंत के पास बहुत सारे शॉट है लेकिन उनके पास डिफेंस उतना मजबूत नहीं है, खासकर ऐसी परिस्थितियों में।' उन्होंने कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया में वो सफल हो सकते हैं क्योंकि वहां गेंद ज्यादा स्विंग नहीं करती है। लेकिन जहां भी गेंद स्विंग या सीम होगी ऋषभ पंत के लिए वर्तमान तकनीक से उसका सामना करना मुश्किल होगा। भारत ने लीड्स टेस्ट के चौथे दिन 54 मिनट के अंदर में 7 विकेट गंवाए। ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में भारत के पांच विकेट चटकाए और भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमट गई।