गॉल
इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 36 रनों की जरूरत थी. श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था. जॉनी बेयरस्टो और डैन लारेंस के बीच 62 रनों की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड की जीत आसान हुई.
उसने चौथे दिन तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद बेयरस्टो और लॉरेंस ने टीम को संकट से निकाला. बेयरस्टो 65 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लारेंस ने 21 रन बनाए.
बेयरस्टो तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की ऑफ स्पिन पर एलबीडब्ल्यू हो जाते, लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांडीमल ने रिव्यू नहीं लिया. इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रनों के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाए थे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए.