नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी है। लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने वापसी करते हुए भारत को एक पारी और 76 से हराया था। इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड ने ओवल टेस्ट से पहले कहा कि भारतीय टीम जोरदार वापसी करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार वापसी की थी और गाबा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था।
पॉल कॉलिंगवुड ने चुनिंदा भारतीय पत्रकारों के साथ वर्चुअल मीडिया इंटरेक्शन में कहा,'मुझे लगता है कि हमने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। जब आप भारत के समर्थक हैं तो भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करना आसान है लेकिन पहले दिन पिच में बहुत ज्यादा हरकत थी। यह ऐसी परिस्थितयां थी कि पिच पर थोड़ी नमी के साथ बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं थी।' उन्होंने आगे कहा कि मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी और कोई मौका नहीं देने से उनकी टीम को जूझना पड़ा और मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी काफी सटीक थी।
भारत की वापसी पर कॉलिंगवुड ने कहा,' 'मुझे यकीन है कि हम खु को भारत की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं। हम जानते हैं कि उनकी टीम काफी स्तरीय है और हमने हमेशा खुद को तैयार किया कि ओवल में नई परिस्थितियों में वह अगले मुकाबले के लिए शत प्रतिशत तैयार होंगे।' इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेलने वाले कॉलिंगवुड ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की तरह है जब मैदान पर आक्रामकता की बात आती है तो यह थोड़ा कठोर होता है।