लंदन
इंग्लिश फुटबॉल लीग में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। लीग ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि हालिया टेस्टिंग के दौरान 112 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हालांकि, लीग ने खिलाड़ियों और क्लबों के बारे में नहीं बताया है। वहीं, लीग ने कहा है कि जिन क्लबों के खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उन्हें 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट होने के लिए कहा गया है।
ईएफएल ने अपने बयान में कहा, '66 क्लबों से 3507 खिलाड़ियों व स्टाफों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिनमें 112 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।' लीग ने आगे कहा कि हम लगातार प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और इस वायरस के खिलाफ लड़ाई को जारी रखे हैं। बता दें कि ब्रिटेन में अबतक 28 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 78 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।