आॅपरेशन आॅक्सीजन: बोकारो-जामनगर से रोज आएगी आॅक्सीजन
भोपाल
राज्य में आॅक्सीजन संकट दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने अब रोज आॅक्सीजन मंगाने का प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह से चर्चा के बाद गुजरात के जामनगर और झारखंड के बोकारो आक्सीजन प्लांट से एक हफ्ते तक लगातार टैंकर से आक्सीजन मंगाने का फैसला किया है।
इसके लिए रक्षा मंत्री से मिले सहयोग के बाद टैंकरों की एक बार की दूरी तय करने का समय बचाने के लिए एक मई तक रोज दो एयरक्राफ्ट एमपी सरकार को मिलेंगे जो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एयरपोर्ट से टैंकर ले जाकर आक्सीजन प्लांट के पास स्थित एयरपोर्ट तक पहुंचाएंगे। एयरक्राफ्ट से टैंकर एयरलिफ्ट करने की शुरुआत शुक्रवार को इंदौर से हुई। वहां से शुक्रवार शाम को भेजा गया टैंकर आज इंदौर आने की संभावना है। शनिवार को इंदौर और भोापाल से दो अलग-अलग टैंकर एयरलिफ्ट किए गए हैं।
अब पशुपालन विभाग के आॅक्सीजन टैंकरों का इस्तेमाल भी जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। गौरतलब है कि पशुपालन विभाग के पास 6-6 टन के 4 आॅक्सीजन टैंकर हैं। इनसे जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े नगरों में आॅक्सीजन सप्लाई का काम किया जा सकता है।
आईनॉक्स बोकारो झारखंड से आक्सीजन लाने के लिए एमपी के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर से एयरक्राफ्ट के जरिये ले जाए जाने वाले टैंकर रांची पहुंचेंगे। रविवार को एयरक्राफ्ट से इंदौर से चार और दो छोटे टैंकर ग्वालियर से रवाना होने वाले हैं। इसके बाद 26 व 27 अप्रैल को एक-एक टैंकर भोपाल से जाएंगे। 28 अप्रैल को 2 छोटे टैंकर ग्वालियर और 29 अप्रैल व 30 अप्रैल को एक-एक टैंकर भोपाल से वायुसेना के एयर क्राफ्ट से ले जाया जाएगा। एक मई को 2 छोटे टैंकर ग्वालियर से रवाना होंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से आॅक्सीजन की सप्लाई के लिए शुक्रवार को पहला टैंकर भेजा गया। इसके बाद शनिवार को 1 टैंकर भोपाल और 1 इंदौर से भेजा गया। आज और कल एक-एक टैंकर भोपाल और इंदौर से दोनों दिन जाएंगे। इसी तरह 27 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और एक मई को भी भोपाल व इंदौर से अलग-अलग एक टैंकर रोज भेजे जाएंगे जो जामनगर से आक्सीजन लाने के लिए टैंकर को वहां छोड़ेंगे। एक टैंकर के आने में दो दिन से अधिक का समय लगने की बात कही जा रही है।
इधर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे के 91 आइसोलेशन कोचों में से 20 कोचों पर भोपाल स्टेशन पर कोविड आइसोलेशन की सर्विस आज से शुरू की जा रही है। वहीं, शेष 71 कोचों पर सर्विस कब से शुरू की जाएगी। इस मामले में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। रेलवे का कहना है, सरकार जब डिमांड करेगी कोच उपलबध करा दिए जाएंगे।