छत्तीसगढ़
आयुक्त ने मदिरा दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
रायपुर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निदेर्शों के तहत आपकारी आयुक्त निरजंन दास ने मंगलवार को जिले की अभनपुर तेलीबांधा राजेन्द्र नगर समेत अनेक देशी – विदेशी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरिक्षण किया।
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने इन मदिरा दुकानों में पाया की यहॉं पर राज्य शासन द्वारा कोविड – 19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए बिना मास्क के किसी को भी शराब बेचे जाने से मना किया और सोशल डिस्टेसिगं के तहत बैरीकैटस व गोल घेरा बनाकर शराब विक्रय के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने मदिरा दुकानों दारा बेची शराब के दरों की भी जांच की।