आपसी सहयोग व समन्वय के साथ पूरा ध्यान कोरोना पीड़ित लोगों की सेवा में लगाना है – सोनी
रायपुर
रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने बलौदाबाजार जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोविड महामारी से उत्पन्न ताजा हालात की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मानवता की कठिन परीक्षा का वक्त है, हमें आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ पूरा ध्यान कोरोना पीड़ित लोगों की सेवा में लगाना है। एम्बुलेंस की मांग पर सांसद सोनी ने तत्काल सांसद निधि से 20 लख रुपये स्वीकृत किए।
बलौदाबाजार जिले में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने से परेशान सांसद सोनी हालात का जायजा लेने के लिए बलौदाबाजार जिला कार्यालय पहुंचे और उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने संकट से निपटने में हरसंभव सहयोग एवं सहायता का भरोसा दिलाया। सांसद सोनी ने बैठक में एम्बुलेंस की मांग आने पर तत्काल इसकी स्वीकृति प्रदान की और सांसद निधि से 20 लाख रुपये की स्वीकृति पत्र जिला प्रशासन को सौंप दिया। बैठक के बाद सांसद सोनी नई मंडी परिसर में तैयार हो रहे कोविड केयर अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा एवं नगरपालिका परिषद के सभापति संकेत शुक्ला उपस्थित रहे।