छत्तीसगढ़
आटो चालक की ईमानदारी से स्वर्ण आभूषण से भरा बैग वापस मिला
राजनांदगाँव
वर्तमान दौर मे भी ईमानदारी अभी जीवित है।गुरूवार को आटो मे बैठा यात्री अपने स्वर्ण आभूषण की बैग आटो मे भूल गया लेकिन चालक ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए उक्त बैग को थाने मे जमा किया। जिसे पुलिस ने उसके सही मालिक के ममता नगर निवासी आॅटो चालक देवेश सिंग के आॅटो मे चंद्रपुर निवासी जितेंद्र देशमुख सवार हुए थे ।करीब 2 लाख के जेवरों से भरा बैग वे धोखे से आटो मे भूल गये । जिसे आॅटो चालक देवेश सिह ने ईमानदारी के साथ थाने में पहुंचाया। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल आॅटो सवार व्यक्ति को फोन कर बुलवाया गया और सोने-चांदी से भरा बैग वापस उसके हवाले किया। बैग को पाकर जितेंद्र देशमुख आॅटो चालक की ईमानदारी से बेहद प्रभावित हुए।