बिज़नेस

आज ही निपटा लें ये जरूरी काम, वर्ना अटक जाएगा PF का पैसा

Spread the love

 नई दिल्ली 
मेडिकल इमरजेंसी होने के बावजूद रमेश ने अपने प्रोविडेंट फंड यानी ईपीएफ का इस्तेमाल नहीं किया। रमेश को उम्मीद थी कि उसकी गैरमौजूदगी में परिवार को बेहद आसानी से पीएफ का क्लेम मिल जाएगा। हालांकि, रमेश की एक चूक की वजह से परिवार को पीएफ, पेंशन (ईपीएस) और बीमा (ईडीएलआई) क्लेम के लिए काफी परेशानी हो रही है। 

क्या है चूक: दरअसल, ईपीएफ खाताधारक यानी रमेश ने ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरी नहीं की थी। इस वजह से ईपीएफ खाताधारक के परिवार को क्लेम के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। घटना से सबक लेकर ईपीएफ खाताधारक को ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरी कर लेनी चाहिए।  

ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया:  
-सबसे पहले ईपीएफओ के लिंक- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना होगा। 
– इसके बाद जो नया पेज खुलेगा, वहां UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें। 
– इसके अगले स्टेप में मैनेज टैब के तहत ई-नॉमिनेशन को सेलेक्ट करें।
– यहां स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल्स टैब दिखाई देगा, जहां सेव पर क्लिक करें।
–  अगले स्टेप में फैमिली डिक्लेरेशन के लिए Yes पर क्लिक करना होगा। 
– इसके बाद Add फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें। यहां आप एक से ज्यादा नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close