बिज़नेस

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट

Spread the love

मुंबई

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज चार दिन बाद कमी देखी गई. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये पर आ गया. डीजल भी प्रति लीटर 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.

कच्चे तेल के बाजार में भी थोड़ी नरमी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 64.79 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है. पिछले 15 दिन में कच्चे तेल का भाव 15 फीसदी से ज्यादा टूटा है.

इसके पहले तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में कटौती की थी. बुधवार को करीब 24 दिन के बाद तेल कंपनियों ने रेट में कटौती की थी. इन दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ.

इसके बावजूद लगभग पूरे देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रही हैं. इसकी वजह से पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने की मांग भी फिर से उठने लगी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि वह इस बात के लिए तैयार हैं कि जीएसटी काउंसिल में इस पर चर्चा हो.

ये हैं प्रमुख शहरों के रेट

दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये और डीजल 83.75 रुपये लीटर हो गया है.

टैक्स है जबरदस्त

पेट्रोल और डीजल की आज जो रिकॉर्ड कीमतें चल रही हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि इन पर टैक्स बहुत ज्यादा है. सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी से 3.49 लाख करोड़ रुपये हासिल होंगे. यह वित्त वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान 2.49 लाख करोड़ रुपये से 39.3 फीसदी या करीब 97,600 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. यानी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से सरकार को कोरोना काल के बावजूद इस साल जबरदस्त कमाई होने वाली है.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close