असम, पश्चिम बंगाल चुनाव में जुटे MP भाजपा के रणबांकुरे, शिवराज 24 को फिर जाएंगे असम
भोपाल
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों को पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रण में अंतिम दौर में झोंक दिया है। प्रदेश के दर्जन भर से अधिक वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी इन दोनों ही राज्यों में लगाई गई है जो संगठन की ओर से सौंपी गई विधानसभाओं में भाजपा की जीत का रास्ता तय करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। कई मंत्रियों और नेताओं ने तो संबंधित क्षेत्रों में पूरी तरह से डेरा जमा लिया है और ममता बनर्जी सरकार की खामियों को जनता के बीच उजागर करने का काम कर रहे हैं। ये सभी 30 अप्रेल तक चुनावी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।
केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की ड्यूटी पूरी तरह से बंगाल चुनाव में लगी है। मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन भी विजयवर्गीय के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
खास बात यह है कि पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश जिनका केंद्र पार्टी ने भोपाल में तय किया है और छह राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें भी पश्चिम बंगाल चुनाव में तैनात किया गया है। उधर असम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। भगत ने पिछले एक माह से असम में ही डेरा डालकर पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी निभाने का काम शुरू कर रखा है।
पार्टी ने असम और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को भी इन राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए भेजा है। पार्टी ने संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी के अलावा नरेंद्र पटेल को असम में जिम्मेदारी सौंपी है और दोनों वहीं डटे हैंं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनावी रण में जाने वालों में पूर्व कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश मंत्री सीमा सिंह, संगीता सोनी, शिवराज सरकार के मंत्री ओपी सखलेचा, सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक कृष्णा गौर के नाम शामिल हैं। ये संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में चुनावी कार्य में सहयोग देने के लिए पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी केंद्रीय नेतृत्व ने असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाओं के लिए स्टार प्रचारक बना रखा है। शिवराज पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग दिनों में आधा दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित करने जा चुके हैं। वे असम में 15 मार्च को चुनावी सभा करने पहुंचे थे। अब 24 मार्च को फिर असम में चुनावी सभाएं करेंगे। सीएम शिवराज का आज का दिन रिजर्व है।