मुंबई
अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का मामला अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाया हुआ है। ब्रिटिनी अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्ति चाहती हैं और आजादी की मांग कर रही हैं। साल 2008 से ही गायिका के पिता उनकी निजी जिंदगी से लेकर पैसों पर कानूनी अधिकार रखते हैं। ब्रिटनी का कहना है कि कंजरवेटरशिप बहुत बुरा है और वह सो नहीं पाती हैं।
समर्थन में फैंस
अब इस मामले को ब्रिटनी खत्म करना चाहती हैं और लॉस एंजलिस के एक कोर्ट में वीडियो लिंक के जरिए बयान दर्ज कराया है। जिसके बाद ब्रिटनी के फैंस उनके समर्थन में आए और सोशल मीडिया पर #FreeBritney के नाम से हैशटैग चलाया।