अमेरिका की PAK को दो टूक- लखवी को ठहराया जाए मुंबई आतंकी हमले का जिम्मेदार
जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने शुक्रवार को उसकी सजा का ऐलान किया. लखवी साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से अभी उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर (ऑपरेशनंस) आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में शुक्रवार को टेरर फंडिंग मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है, लेकिन इस फैसले से अमेरिका खुश नहीं है और अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लखवी को मुंबई आतंकी हमले समेत कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए कहा है कि जकीउर रहमान लखवी को हाल में सुनाई गई सजा हम प्रोत्साहित हैं. हालांकि, उसके अपराध टेरर फंडिंग से बहुत ज्यादा हैं. पाकिस्तान को मुंबई हमलों सहित कई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए उसे जिम्मेदार ठहराना चाहिए. लखवी की गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों भी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने उसे मुंबई हमले का जिम्मेदार ठहराए जाने की बात कही थी. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था कि हम पाकिस्तान के आतंकी सरगना जकीउर रहमान लखवी की गिरफ्तारी का स्वागत करते हैं. हम उसके अभियोजन और सजा सुनाए जाने को लेकर बारीकी से नजर रखेंगे और अनुरोध करेंगे कि उसे मुंबई हमले में शामिल होने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए.