अमेज़न प्राइम वीडियो की सुविधा अब सिर्फ ₹89 में उपलब्ध
अमेजन प्राइम वीडियो के महंगा होने से कई यूजर्स अपने पसंदीदा शोज या वेब सीरीज नहीं देख पाते थे। लेकिन अब आपके लिए एक खुशखबरी है क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने नया एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत महज 89 रुपए है। अमेजन ने भारत में विश्व का पहला मोबाइल ऑनली वीडियो प्लान प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन पेश किया है। आप 89 रुपए में एक महीने तक अमेजन प्राइम वीडियोज का लुत्फ उठा सकते हैं।
एयरटेल के साथ मिलकर अमेजन ने ये प्लान पेश किया है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक सिंगल-यूजर मोबाइल ऑनली प्लान है। इसमें यूजर्स को एसडी क्वालिटी की स्ट्रीमिंग मिलेगी। खास बात ये है कि यदि आप एक एयरटेल यूजर हैं तो 30 दिन तक इसका फ्री ट्रायल ले सकते हैं। एयरटेल यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से अमेजन पर साइन इन करना होगा।
30 दिन का फ्री ट्रायल पूरा होने पर अगर एयरटेल ग्राहक इसे जारी रखना चाहते हैं तो प्री-पेड रिचार्ज के माध्यम से प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मजा ले सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 89 रुपये है। इस प्लान के साथ आपको 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो 28 दिनों की वैधता के साथ 299 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं इसमें आपको 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस भी मिलेगा।
एयरटेल के साथ अमेजन प्राइम वीडियो की सर्विस
89 रुपये का रिचार्जः 28 दिन की वैधता के साथ प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और 6 जीबी डाटा
299 रुपये का प्री-पेड बंडलः प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, वैलिडिटी 28 दिन
131 रुपये का रिचार्जः प्राइम वीडियो के फुल एक्सेस के साथ 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम मेम्बरशिप और असीमित एड-फ्री म्यूजिक
349 रुपये का प्री-पेड बंडलः 28 दिनों के लिए प्राइम वीडियो के फुल एक्सेस के साथ अमेजन प्राइम मेम्बरशिप, अनलिमिटेड कॉलिंग, असीमित एड-फ्री म्यूजिक और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा