देश

अफगानिस्तान वापस लौटा अल कायदा का खतरनाक आतंकी, लादेन का था सिक्‍योरिटी इंचार्ज

Spread the love

नई दिल्ली
अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अब तालिबान का असली चेहरा धीर-धीरे सामने आने लगा है। एक-एक कर आतंकी संगठनों की अफगानिस्तान में वापसी हो रही है। पहले हक्‍कानी नेटवर्क और अब अलकायदा के आतंकी की वापसी हुई है। यह आतंकी कोई और नहीं बल्कि 9/11 हमलों का मास्‍टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का सिक्‍योरिटी इंचार्ज है। अमीन-उल-हक, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अनुसार, ओसामा बिन लादेन के लिए सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी देखता था, और अब इसे तालिबान के लिए एक खास व्यक्ति कहा जा रहा है। अमीन पिछले एक दशक से छिपा हुआ था। 2011 में पाकिस्तानी जेल से रिहा होने के बाद से वह सार्वजनिक रूप से कही नजर नहीं आया था। अमीन तीन साल तक पाकिस्तान की जेल में बद था। अमीन उल हक के अफगानिस्तान लौटने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कथित तौर पर अमीन का अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अपने गृहनगर पहुंचे पर भव्य स्वागत हो रहा है। वीडियो में अमीन के साथ गाड़ियों एक पूरी काफिला नजर आ रही है। वीडियो में अमीन खुद को एक्सपोज करते हुए भी नजर आ रहा है। वो अपने समर्थकों के साथ बातचीत करता है और उनके साथ सेल्फी भी खींचवाता हुआ नजर आ रहा है। ओसामा के सुरक्षा प्रमुख के रूप में, वह 'ब्लैक गार्ड्स' का प्रभारी था। ब्लैक गार्ड्स जो कि लादेन की सुरक्षा और देखभाल करता था। बता दें कि ओसामा बिन लादेन को साल 2011 में अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर मार गिराया था। अमीन उस समय लादेन के करीब हो गया जब उसने 1980 के दशक में मकतबा अखिदमत में अब्दुल्ला आजम के साथ काम किया था।
 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close