अन्य पिछडे वर्गो एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण के लिए समयबद्व कार्यक्रम जारी
रायपुर
क्वांटिफाइबल डाटा आयोग, रायपुर द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछडे वर्गो एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण का समयबद्व कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत आॅनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य 1 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा।
कलेक्टरसौरभ कुमार ने बताया कि डाटा संग्रहण पश्चात ग्राम पंचायत वार एवं वार्ड वार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सूची सभी ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 30 अक्टूबर 2021 तक प्रकाशित किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 16 नवंबर तक किया जा सकेगा तथा इसका निराकरण 30 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा।
सचिव क्वांटिफाइबल डाटा आयोग, रायपुर ने जानकारी दी है कि सूची का ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी. एवं एम.आई.सी. द्वारा 20 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 31 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। इस संकलित डाटा को जनपद एवं निकाय स्तर से जिला स्तर पर डाटा सम्प्रेषण 14 जनवरी 2022 तक और राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को 29 जनवरी 2022 तक प्रेषण किया जायेगा।