अन्न उत्सव के बाद पांच लाख महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन देने की तैयारी
भोपाल
प्रदेश की पांच लाख महिलाओं को अगले माह 18 सितम्बर को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत यह कनेक्शन दिए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एमपी की महिलाओं की भागीदारी रहेगी जिसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सितम्बर में अन्न उत्सव में मुफ्त अन्न वितरण के बाद गरीब कल्याण के लिए गैस वितरण का दूसरा कार्यक्रम होगा। उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 71 लाख महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस योजना से मिल रहे फायदे के मद्देनजर अब सरकार अगले चरण में गैस कनेक्शन देने की तैयारी में है।
केंद्र सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा दी जाने वाली सौगात के कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाएं भी वर्चुअली जुड़ेंगी। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसर इसकी तैयारियों में जुटे हैं। बताया गया कि केवाईसी क्लियर होने के आधार पर महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए केवाईसी परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्न उत्सव भी आयोजित किया जाएगा। इसके आदेश सभी जिलों में कलेक्टरों को दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान देने के मामले में सरकार पूरी ताकत से जुटी है।
इसलिए सभी कलेक्टरों को कहा गया है कि एक दिन की मजदूरी में उन्हें महीने भर का राशन दिए जाने का काम करना है। अन्न उत्सव सितम्बर में भी सात तारीख को ही होगा। यह भी उसी तर्ज पर होगा जैसे कि अगस्त में कार्यक्रम करके वितरित किया गया था।