सुहाना खान और अनन्या पांडे बेस्ट फ्रेंड्स हैं। वह कई बार हैंगआउट करते साथ दिखाई देती हैं। अनन्या का बॉलिवुड डेब्यू हो चुका है और सुहाना की पहली फिल्म का लोगों का इंतजार है। अब रीसेंटली सुहाना खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या से मजेदार 'नोकझोंक' सामने आई है।
फोटोशूट से छाई हैं सुहाना
लॉकडाउन के बीच सुहाना ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीरें उनकी मां ने क्लिक की हैं। गौरी खान ने भी सुहाना की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, न मेकअप, न हेयर बस मेरी फोटोग्राफी।
अनन्या के साथ मजेदार कन्वर्सेशन
सुहाना के इन फोटोज पर कई कॉमेंट्स आए हैं। सबसे मजेदार कॉमेंट जिसने सबका ध्यान खींचा वो है अनन्या पांडे का। अनन्या ने सुहाना के टॉप की तारीफ करते हुए लिखा है, मुझे ये टॉप बहुत पसंद आया सू! लेकिन तुम मुझे उधार नहीं दोगी!
सुहाना ने वापस मांगे शॉर्ट्स
इस पर सुहाना खान ने जवाब दिया है, मेरे शॉर्ट्स वापस करो।
अनन्या ने दिया ये जवाब
इस पर अनन्या लिखती हैं, कभी नहीं, मैं अभी पहने हूं और हर दिन, हमेशा पहनूंगी।