इंदौरमध्य प्रदेश

अनंत संभावनाओं का शहर है इंदौर, नई फ्लाइट कनेक्टिविटी से लगेंगे विकास के पंख

Spread the love

इंदौर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर सदैव ही इतिहास रचता रहा है और इसी दिशा में इंदौर के लोगों को गत दिवस वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत प्रथम डोज लग चुका है। इसके लिए इंदौर के नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर अनंत संभावनाओं का शहर है और आज इंदौर को फ्लाइट कनेक्टिविटी की जो सौगात मिली है उससे प्रदेश एवं इंदौर के विकास की संभावनाओं को नए पंख लगेंगे।

उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जुड़ने की सौगात भी मिली है। ग्वालियर और इंदौर दोनों अत्यंत प्राचीन और संभावनाओं से भरे हुए शहर हैं। इससे विकास की संभावनाओं को पंख लगेंगे। आज की ये सौगातें इंदौर और ग्वालियर को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगी  मध्यप्रदेश में अब तक 424 फ्लाईट्स प्रति सप्ताह थीं जो अब बढ़कर 588 हो गई हैं। प्रदेश में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। खजुराहो, भीमबैठका, सांची, 10 नेशनल पार्क, 25 अभ्यारण्य, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, दतिया, चित्रकूट जैसे अनेकों धार्मिक आस्था, निवेश की संभावनाओं वाले शहर और पुरातत्व व ऐतिहासिक महत्व के शहर हैं जहां इस सौगात से पर्यटक बढ़ेंगे।

इंदौर से ग्वालियर और दुबई के लिए एक सितम्बर से इंडिगो फ्लाइट शुरू की गई है। इस एयर कनेक्टिविटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली शामिल हुए जबकि मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा के राष्टÑीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर जाकर कार्यक्रम मे भागीदारी की। इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में प्रदेश को मिली ये सौगात मध्य प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का इंदौर वासियों की ओर से आभार प्रकट किया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close