बिज़नेस

अगस्त में इन 5 कंपनियों में निवेश करने वाले लोग हुए मालामाल, मिला 150 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न

Spread the love

 नई दिल्ली 
पिछला सप्ताह निफ्टी के लिए बहुत ही शानदार रहा। बीते सप्ताह निफ्टी लगभग 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,722 अंकों पर पहुंच गया। वहीं, 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,198 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट की इस सहभागिता का असर स्टाॅक पर भी दिखा। पिछले सप्ताह एसएंडपी बीएसई स्माॅल कैप इंडेक्स 2.56 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई मिड कैप इंडेक्स 2.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अभी इस महीने दो दिन का व्यापार होना शेष भी है। 
 
1- बाॅम्बे वायर रोप्स (Bombay Wire Ropes) : इस बीएसई लिस्टेड स्टाॅक ने इस महीने करीब 165% रिटर्न दिया है। इस महीने की शुरुआत में एक स्टाॅक की कीमत 9.29 रुपये थी जोकि बढ़कर 24.51 रुपये पहुंच गई। 1961 में स्थापित यह भारत की सबसे बड़ी वायर रोप्स बनाने वाली कंपनी में से एक थी। कंपनी का कारखाना मुंबई के ठाणे में स्थित था। पिछले 6 महीनों में कंपनी ने 1,030 फीसदी रिटर्न दिया है। 20 अप्रैल 2020 को लिस्ट होने का बाद से अबतक शेयर धारकों को 1,534 प्रतिशत रिटर्न मिला है। 
 
2- अदिनाथ टेक्सटाइल (Adinath Textile) : इस कंपनी के शेयरों में इस महीने 163 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। कंपनी का एक शेयर का दाम अगस्त में 13.31 रुपये से बढ़कर 35.09 रुपये हो गया है। इस सप्ताह सभी पांच दिनों में कंपनी के शेयरों का अपर सर्किट लग गया। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 850 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं, बीते एक साल में 2 हजार प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। 

3- काॅन्टिनेन्टल केमिकल्स : इस कंपनी के शेयरों में इस सप्ताह लगातार पांच दिन पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। इस महीने यहां पैसा लगाने वालों को 163 प्रतिशत रिटर्न मिला है। कंपनी के एक शेयर का दाम 7.94 रुपये से बढ़कर 20.91 रुपये हो गया। पिछले 6 महीनों में कंपनी के स्टाॅक ने 925 प्रतिशत रिटर्न दिया। 

4- एशियन प्रोडक्ट्स: इस कंपनी के शेयर में भी इस सप्ताह सभी पांच दिनों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। इस महीने अभी तक इस कंपनी के शेयर धारकों को 163 प्रतिशत रिटर्न मिला है। जिसकी वजह से कंपनी के एक शेयर का भाव 7.94 रुपये से बढ़कर 20.91 रुपये हो गया। पिछ्ले 6 महीनों में कंपनी के स्टाॅक ने 535 प्रतिशत रिटर्न दिया है। 
 
5- कावेरी टेलीकाॅम प्रोडक्ट: एनएसई पर लिस्ट इस कंपनी के एक स्टाॅक कीमत 2.05 रुपये से बढ़कर 6.51 रुपये हो गया। यानी करीब 160 प्रतिशत की उछाल देखी गई। पिछले 6 महीनों में कंपनी ने 225 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close