इंदौरमध्य प्रदेश

अगले महीने से DAVV की मार्कशीट पर डिजिटल साइन

Spread the love

इंदौर
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में मार्कशीट तैयार करते समय बहुत ज्यादा समय लगता है, अब इस देरी को खत्म करने के लिए सितंबर से मार्कशीट पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। इस प्रक्रिया से मार्कशीट तैयार करने में यूनिवर्सिटी का बहुत समय बचेगा। बताते हैं कि यह सुविधा सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। यूनिवर्सिटी किसी भी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के 10 दिन बाद मार्कशीट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करती है।

ऐसे में कई बार अलग-अलग कोर्स खासकर ज्यादा छात्र संख्या वाले बीकॉम, बीए और बीएससी जैसे कोर्स की मार्कशीट तैयार करने में एक से डेढ़ माह का भी वक्त लग जाता है। डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर का कहना है कि कुलपति डॉ. रेणु जैन के साथ चर्चा के बाद यह अहम सुविधा शुरू की जा रही है।

बीकॉम, बीए और बीएससी के साथ ही एमकॉम, एमए और एमएससी में मिलाकर कुल 2 लाख 10 हजार छात्र हैं, जबकि बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीएड, एमएड, बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम में मिलाकर करीब 91 हजार छात्र हैं। वार्षिक पद्धति में पढ़ने वाले 1 लाख 98 हजार छात्रों की साल में एक बार मार्कशीट बनती है, जबकि एटीकेटी और रिव्यू की करीब 17 हजार मार्कशीट अलग बनती है। इस तरह कुल 2 लाख 15 हजार मार्कशीट तैयार होती है, जबकि 1 लाख 03 हजार के आसपास सेमेस्टर एग्जाम के छात्र हैं।

इनकी परीक्षा दो बार होती है। इस तरह करीब 2 लाख 6 हजार मार्कशीट तथा एटीकेटी और रिव्यू की मिलाकर औसत 29 हजार मार्कशीट अलग बनती है। इस तरह सेमेस्टर एग्जाम की करीब 2 लाख 35 हजार मार्कशीट बनती है। इस तरह पूरे साल में साढ़े 4 लाख मार्कशीट तैयार होती है। अब समय आधे से भी कम लगेगा।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close