अंत्येष्ठि से आॅनलाइन जुड़ने की पहल, परिजन आॅनलाइन देख सकेंगे अंतिम संस्कार
भोपाल
कोरोना काल में प्रोटोकॉल के तहत हो रहे अंतिम संस्कारों में पांच से ज्यादा लोग शामिल भी नहीं हो पा रहे है। यहीं कारण है कि कुछ ऐसे रहवासी जिनके बेटे, बहू विदेश में या अन्य राज्यों में होने के कारण संस्कार से वंचित हो जाते हैं। इस दर्द को ध्यान में रखकर पहली बार भदभदा विश्राम घाट में अंत्येष्ठि से आॅनलाइन जुड़ने की पहल की जा रही है। इसके लिए यहां कैमरे लगाए जा रहे है। ऐसे में दूर बैठे परिजन भी अंतिम दर्शन में शामिल हो सकें, इसके लिए यह कवायद की जा रही है। इसके लिए परिजनों के नंबर लेकर सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोडा जाएगा और अंतिम दर्शन करवाए जाएंगे।
इधर, कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंत्येष्ठि कार्यक्रम शुरू होने से लेकर खत्म होने तक सब कुछ परिचनों को आॅनलाइन दिखाया जाता है। हालांकि इस इस दौरान साउंड व्यवस्था नहीं रहेगी लेकिन अपनों के दर्शन आसानी हो जाएंगे। यह प्रयोग सफल होने के बाद अन्य विश्राम घाटों में भी यह व्यवस्था लागू की जा सकती है।