अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को
मुरैना
संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय के निर्देशानुसार नशीले पदार्थ के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा दिवस का आयोजन 26 जून 2021 को किया जायेगा। इसका उद्देश्य मादक पदार्थों, द्रव्यों, नशीली दवाओं और नशा सेवन की समाज में बढ़ रही प्रवृत्ति पर रोकथाम करना है। नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करते हुए नशामुक्ति के लिये प्रेरित करना है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर नशा निवारण दिवस पर किसी प्रकार के कार्यक्रम और समारोह करना उचित नहीं है। इसलिए नशीले पदार्थ के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर दृश्य-श्रव्य माध्यमों द्वारा मादक पदार्थों, द्रव्यों और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों से युवाओं और समाज में जागरूकता के लिये जिला स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।