ग्वालियरमध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ऑन लाईन वर्चुअल ओलंपिक क्विज 23 जून को

Spread the love

शिवपुरी
खेल और युवा कल्याण म.प्र. विभाग द्वारा 23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ऑन लाईन वर्चुअल ओलंपिक क्विज का आयोजन किया जा रहा है। क्विज में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम 13 स्थान पर सफल रहे प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रथम स्थान हेतु 11 हजार, द्वितीय स्थान हेतु 5-5 हजार तथा तीसरे स्थान हेतु 3 हजार की राषि सम्मान निधि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त 4थें से 13वें स्थान तक प्रत्येक प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपये की राषि से पुरूस्कृत किया जायेगा।

23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ऑन लाईन वर्चुअल ओलंपिक क्विज में शामिल होने हेतु अपना ऑन लाईन पंजीयन वेबसाईड पर कराना अनिवार्य है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 22 जून 2020 की सायं 7.00 बजे तक निर्धारित है। क्वीज में 20 वर्ष तक आयु के केवल मध्यप्रदेश के युवा ही भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी के लिए आवंटित 30 मिनट का समय निर्धारित है, जिसमें 90 बहु विकल्पीय प्रष्नों को हल करना होगा। प्रश्नोत्तरी अवधि पूर्वान्ह 11 से 11.30 बजे तक रहेगी। क्विज लिंक केवल पंजीकृत उम्मीदवारो को एसएमएस के माध्यम से साझा किया जायेगा। इसे वेबसाईड पर ही देखा जा सकेगा। क्विज में लघु पाठयक्रम में प्राचीन ओलंपिक, आधुनिक ओलंपिक, ओलंपिक में भारत, ओलंपिक में मध्यप्रदेष तथा मध्य प्रदेष की खेल गतिविधियों को शामिल किया गया है।

    संभागीय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग द्वारा 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ऑन लाईन वर्चुअल ओलंपिक क्विज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के युवकों/खेल संघों/ खिलाडिय़ों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर ऑन लाईन वर्चुअल ओलंपिक क्विज में भाग लेकर विजेता बन कर ईनामी राषि प्राप्त कर सकते है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close